लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल व सह सचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस शिविर में 36 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर रहने पर ही जीवन जीने का आनंद है नहीं तो सभी चीजें व्यर्थ है. कहा कि डॉक्टर कुमुद अग्रवाल इस शिविर में लगातार अपना सेवा देते आ रहे हैं. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही परमो धर्म है और हमें यहां आकर बहुत आनंद आता है. सह सचिव संजय चौधरी व सुबोध प्रसाद महतो ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा कर और अपने उक्त बीमारियों का यहां डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं. शिविर में जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,संजय चौधरी, सुबोध महतो,अंजलि सर्राफ, अमित बांका,अतुल सर्राफ, मुकेश कुमार गुप्ता,राजू कुमार सिंह,सोनी देवी,गोपाल महतो,श्याम सुंदर कुमार,शिमला देवी,अशोक साहू,डोमन चंद्राकर कर्मकार,दीपक श्रीवास्तव,राजेश अग्रवाल,उमाशंकर साहू,विजय चंद्रसिवर, संगीता वर्मा,तपेश्वर अग्रवाल,बिजेंदर साहू,तुलसी उरांव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

