पंचायत समिति की बैठक हुईसेन्हा/लोहरदगा. बहुद्देशीय भवन सेन्हा में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पुनिया उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में बीआरजीएफ मद की 3 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. समीक्षा के क्रम में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने बताया कि मुखिया द्वारा चापानल मरम्मत के लिए उपलब्ध राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण आवंटित राशि पर रोक लगा दी गयी है. बीइओ सलाय सोरेन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधूरे विद्यालय भवनों को पूर्ण करने के लिए राशि विद्यालय सचिवों के खाते में भेज दिया गया है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गरीब व असहाय बच्चों का नामांकन जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर की जायेगी. सिठियो ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लाभुकों को एटीएम कार्ड की सुविधा बैंक देगी. उपप्रमुख रामलखन प्रसाद ने बैठक में मनरेगा के लाभुक विनय उरांव एवं कहरु उरांव के अर्द्धनिर्मित ध्वस्त कूप की पूरी राशि निकालने को लेकर बीडीओ संध्या मुंडू से जवाब मांगा. मौके पर सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, राम किशोर शुक्ला, डॉ अभिनव, जोसेफ बारला, नवीन उपाध्याय, बुद्वेश्वर उरांव, गणेश प्रसाद, ग्रीन प्रसाद, पंचम राम चौरसिया आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
ङ्म 3.48 करोड़ की योजना स्वीकृत
पंचायत समिति की बैठक हुईसेन्हा/लोहरदगा. बहुद्देशीय भवन सेन्हा में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पुनिया उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में बीआरजीएफ मद की 3 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. समीक्षा के क्रम में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
