लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी सुधांशू भूषण बरवार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीसी टीकाकरण, ममता वाहन, प्रखंडवार प्रतिरक्षण कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा की.
बैठक में उपायुक्त श्री बरवार ने कहा कि हर हाल में प्रतिरक्षण कार्यक्रम को प्रभावी बनाना है. आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच बेहतर तरीके से करनी है. वजन, हेमोग्लोबिन आदि की जांच कर रिपोर्ट तैयार करना है. उन्होंने आयरन गोली का समय पर वितरण करने का निर्देश दिया.
साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की भी बात कही. बैठक में डीसी ने कुडू व सेन्हा प्रखंड में प्रतिरक्षण कार्यक्रम की उपलब्धि असंतोषजनक रहने पर नाराजगी व्यक्त की. मौके पर सिविल सजर्न राजकुमार बेक, डॉ कृष्ण मोहन शाही, डॉ तौहिद, डॉ राजश्री आदि मौजूद थे.