लोहरदगा : जिले में ईद की तैयारी में लोग जूट गये हैं. बाजार में ईद को लेकर दुकानें सज गयी है. सड़कों के दोनों किनारे दुकानें सजी है. जहां कपड़े, सेवई, इत्र, जूता, चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन, खजूर, बरतनों की बिक्री की जा रही है. छिटपुट बारिश के कारण दुकानों में ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं.
इस बार बाजार में राउरकेला एवं गया की सेवइयां बिक रही है. बाजार में 80 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो की दर से सेवई की बिक्री हो रही है. ड्राइफ्रुट की बिक्री भी हो रही है. अरब का खजूर खासा लोकप्रिय है. कपड़ों की दुकानों में सबसे ज्यादा मांग अनारकली सूट एवं बोल बच्चान ड्रेस की है.
इस बार दुकानदार आधुनिक परिधान लाये हैं. फिल्मों एवं टीवी सीरियलों के नाम पर ड्रेस के नाम हैं. जो मार्केट में उपलब्ध हैं. ईद की तैयारी में लोग खरीदारी शुरू कर दिये हैं. महंगाई की मार बाजार में स्पष्ट नजर आ रही है.