9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

लोहरदगा़. एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन तथा शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ललित नारायण स्टेडियम, लोहरदगा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. ग्रेडिंग परीक्षा का संचालन रेंसी श्रवण साहू, ब्लैक बेल्ट छठवीं डॉन जापान द्वारा किया गया. इस परीक्षा में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें ब्राउन बेल्ट सेकंड से प्रथम क्यू में सानिया परवीन, ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू से द्वितीय क्यू में प्रियांशु सिंह और मृगांक वैभव, पर्पल से ब्राउन बेल्ट थर्ड क्यू में संतुष्टि महली, ग्रीन से ब्लू बेल्ट में तन्नू उरांव और आदि उरांव, ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट में प्रतीक उरांव और अंशु कुमार, एलो से ऑरेंज बेल्ट में बिंदास उरांव तथा व्हाइट से येलो बेल्ट में तक्ष्वी शंकर, अर्पिता टोप्पो, ललित भगत और श्वेता उरांव सफल घोषित हुए. मौके पर सेंसाई सूर्यावती देवी, सेंसाई दिव्या आकाश, शिल्पा खेस, संजय मित्तल, अजय साहू, निर्मल सहित कई प्रशिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित थे. कैरो पंचायत की नालियों में गंदगी व दुर्गंध से ग्रामीण परेशान

कैरो. कैरो पंचायत के हरिजन मुहल्ला और आदिवासी मुहल्ला के धुमकुड़िया भवन के समीप नालियां बजबजा रही हैं. पानी की उचित निकासी न होने के कारण नालियों में गंदगी का जमाव हो गया है और दुर्गंध से लोग परेशान हैं. नाली का निर्माण तो हो गया है, लेकिन पानी जमा होने के कारण मुख्य रूप से हरिजन मुहल्ला और धुमकुड़िया भवन के आसपास की नालियां खराब हो रही हैं. समस्या के समाधान के लिए पंचायत के मुखिया बिरेंद्र महली को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नालियों में गंदगी होने से बरसात में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. मुखिया ने बताया कि जैसे ही पंचायत में राशि आवंटित होगी, समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. फिलहाल, श्रमदान से वैकल्पिक उपाय करने का प्रयास जल्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel