लोहरदगा : संत स्तानिसलास विद्यालय, पतराटोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर फादर, सिस्टर एवं अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. विद्यालय के प्रेसिडेंट ने स्वागत भाषण दिया.
वहीं कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सिस्टर जसिंता ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर केजी के विद्यार्थियों ने बूंदा-बांदी नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. कक्षा एक एवं दो के विद्यार्थियों ने चक दुम-दुम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.
कक्षा 9, कक्षा 5, कक्षा 8, कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य एवं गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर मनोरमा एक्का, सिस्टर जसिंता, माता निर्मला, इमिलिया, अलका, रिता, शीला आदि मौजूद थे.