Advertisement
समय पर नहीं आते अधिकारी व कर्मचारी
हाल सेन्हा प्रखंड मुख्यालय का सेन्हा/लोहरदगा : 12 बजे लेट नहीं और 3 बजे के बाद भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहा है लोहरदगा जिला का सेन्हा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय. 11 पंचायतवाला यह प्रखंड पहाड़ों एवं जंगलों से घिरा है, लेकिन प्रखंड कार्यालय सेन्हा चौक में मेन रोड में अवस्थित है. यहां दूर […]
हाल सेन्हा प्रखंड मुख्यालय का
सेन्हा/लोहरदगा : 12 बजे लेट नहीं और 3 बजे के बाद भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहा है लोहरदगा जिला का सेन्हा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय. 11 पंचायतवाला यह प्रखंड पहाड़ों एवं जंगलों से घिरा है, लेकिन प्रखंड कार्यालय सेन्हा चौक में मेन रोड में अवस्थित है.
यहां दूर दूर के गांवों से लोग आते हैं, लेकिन अधिकारी, कर्मचारी से भेंट करना मुश्किल भरा काम होता है.
सेन्हा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों एवं पदाधिकारियों के रहने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से पदाधिकारी एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कराया गया है. भवन सभी सुविधाओं से युक्त है. पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने नाम आवास भी आवंटित करा लिये हैं, बावजूद इसके सिर्फ एक व्यक्ति छोड़ कोई भी पदाधिकारी कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते.
कुछ पदाधिकारी लोहरदगा से तो कुछ पदाधिकारी रांची से आना जाना कर अपनी डय़ूटी पूरा करते हैं. पदाधिकारी एवं कर्मचारी के लिए बनाया गया आवास में बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ लिली एनोला लकड़ा,बीएचओ डॉ अभिनव , बीसीओ गणोश प्रसाद, जीपीएस बुद्वेश्वर उरांव, प्रखंड नाजिर उपेंद्र पांडेय, प्रधान सहायक रामलाल राम के नाम क्वार्टर आवंटित किये गये हैं जिसमें कोई पदाधिकारी कर्मचारी नहीं रहते सिर्फ बीपीओ जीवन मुकुट टूटी आवंटित आवास में रहते हैं.
इसी प्रकार अंचल कर्मियों में नाजिर चंद्रकिशोर भगत, लिपिक दिनेश उरांव, जुबेर आलम, जेई रियाजुल रहमान, पियुन बेलाल आलम, रामेश्वर राम, प्रेम खाखा, राम विनय सिंह के नाम क्वार्टर आवंटित किया गया है. इनमें से कोई भी कर्मचारी आवंटित क्वार्टर में नहीं रहते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement