कुडू : दोबा बरटोली की महिला सुमंति उरांव की हत्या में शामिल पांच आरोपी समेत कुल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है. सुमंति की हत्या में शामिल पांच आरोपियों दानियल उरांव, हनु उरांव, एतवा उरांव, अमित कुजूर (सभी कड़ाक फंगाटोली) एवं मनीष उरांव (बराटपुर) को लोहरदगा जेल भेजा गया है.
दहेज प्रताड़ना के आरोप में मकांदू निवासी पिता–पुत्र फरीद खान एवं साहिद खान को लोहरदगा जेल भेजा गया है. लड़की भगाने के आरोप में ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.