21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता को फटकार

लोहरदगा : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने लोहरदगा जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समाहरणालय पहुंचने पर सबसे पहले आयुक्त को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यहां उनका स्वागत डीसी राजीव रंजन ने किया. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी छवि रंजन एवं एसडीओ […]

लोहरदगा : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने लोहरदगा जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समाहरणालय पहुंचने पर सबसे पहले आयुक्त को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
यहां उनका स्वागत डीसी राजीव रंजन ने किया. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी छवि रंजन एवं एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. स्वागत के बाद समाहरणालय के सभा कक्ष में तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ आयुक्त ने बैठक की. बैठक में उन्होंने लोहरदगा जिला में संचालित विकास योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. एक-एक विभाग के कार्यों की समीक्षा आयुक्त ने गहनता के साथ की.
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी और कहा कि सड़कों की स्थिति में अविलंब सुधार लायें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मौके पर बिजली विभाग की समीक्षा हुई. बिजली विभाग के कार्यो से आयुक्त संतुष्ट नजर नहीं आये.
उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया और बोला कि पूरी ईमानदारी एवं मुस्तैदी से काम करें. किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिले में बिजली, सड़क, पानी एवं शिक्षा व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए.
आयुक्त ने तमाम विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इस अवसर पर डीसी राजीव रंजन, डीसीसी छवि रंजन, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी, रजिस्टार वैभव मनी त्रिपाठी, गव्य विकास पदाधिकारी एके सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल वर्णवाल, सिविल सजर्न एमएम सेनगुप्ता, डीएसइ प्रबला खेस, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी, शशि निलीमा डुंगडुंग तमाम विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें