लोहरदगा़ कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा वित्त पोषित कल्याण अस्पताल हेंसल बसारडीह, लोहरदगा द्वारा संचालित विकास भारती बिशुनपुर में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया. कैंप में हड्डी-जोड़ व नस रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ कुंवर अभिषेक (विजय पारस हॉस्पिटल), अन्वी चाइल्ड हॉस्पिटल रांची के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ अजीत कुमार अग्रवाल, डॉ कैलाश चंद लाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव कुमार, डॉ जगजीवन साहू प्रसाद सहित जनरल फिजिशियन डॉ पीपी सिन्हा और डॉ संजू कुमारी मौजूद थे. कैंप में नस व हड्डी रोग के 65, आंख रोग के 84, दंत रोग के 17, सामान्य बीमारी के 25, स्त्री रोग के 16 तथा हृदय रोग से संबंधित आठ मरीजों ने उपचार कराया. कुल 245 मरीजों की जांच की गयी. इनमें 18 मरीजों का एक्स-रे, सात मरीजों का सिकल सेल एनीमिया टेस्ट तथा 44 मरीजों का 64 पैथोलॉजिकल टेस्ट किया गया. सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया. मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने में प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक, राजीव रंजन, मुकेश साहू, जमुना देवी, अरुण राम, वरुण सिंह, अंशु कुमारी, सीमा उरांव, अनीता केरकेट्टा, यशिका तिग्गा, प्रेमिका कुजूर, अनीता देवी, प्रीति कुमारी, फारूक अंसारी, लक्ष्मी देवी, सुखमय कुंडू, प्रीति तिर्की सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

