चैनपुर : प्रखंड सचिवालय में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने की. बैठक में बकाया जल कर शीघ्र मुखिया व जल सहिया के पास जमा करने का निर्देश दिया गया. जल कर जमा होने से इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा.
वहीं सप्लाई पानी के लिए आवेदन मुखिया के पास जमा करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर रजनी लकड़ा, युमना प्रसाद केसरी, आसीफ खान, किरण एक्का, लुसिया बेक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.