लोहरदगा. गुरुकुल भारती मंेे वार्षिक खेलकू द प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिली. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाएं दिखायी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेक रेस, थ्री लेग रेस, शूटिंग, गोला फंेक, मैथ्स रेस सहित अन्य प्रतियोगिता संपन्न हुआ. मैथ्स रेस में कक्षा एलकेजी के रश्मि उरांव प्रथम, अथर्व राज द्वितीय एवं प्रतिज्ञा तृतीय स्थान पर रहे. इसी रेस में कक्षा यूकेजी के प्रांशु कुमार, निशांत कच्छप, शिवानी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया गया. फ्र ाग रेस में निशांत उरांव, राहुल उरांव, प्रीतम उरांव को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला. गोला फंेक प्रतियोगिता में घनश्याम यादव, रॉकी कच्छप एवं विक्रम उरांव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शूटिंग प्रतियोगिता में प्रवीण उरांव को प्रथम, जयेश रंजन को द्वितीय एवं दर्पण भगत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. थ्री लेग रेस में शाजेब कादरी एवं आयुष गुप्ता प्रथम, सतीश उरांव एवं विरेंद्र उरांव को द्वितीय एवं सुषमा कुजूर एवं श्रेया मेहता क ो तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं थ्री लेग रेस में श्रेया अंचला एवं प्रीती सिंह को प्रथम, आस्था टोप्पो एवं प्रिंसला कुजूर को द्वितीय एवं आदित्य उरांव एवं सार्थक राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. चेयरमैन प्रमेश्वर साहू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से बच्चों में आत्मविश्वास आता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य मनीष कुमार साहू, मनोज कुमार, कंचल माला, दीपा साहू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
लोहरदगा. गुरुकुल भारती मंेे वार्षिक खेलकू द प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिली. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाएं दिखायी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेक रेस, थ्री लेग रेस, शूटिंग, गोला फंेक, मैथ्स रेस सहित अन्य प्रतियोगिता संपन्न हुआ. मैथ्स रेस में कक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement