23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 लैंपस और चार एफपीओ के जरिये होगी खरीद, एक सप्ताह में होगा एकमुश्त भुगतान

21 लैंपस और चार एफपीओ के जरिये होगी खरीद, एक सप्ताह में होगा एकमुश्त भुगतान

लोहरदगा़ जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगा. इसके लिए जिले में 21 लैंपस और चार एफपीओ का चयन किया गया है. कुल 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान की खरीद की जायेगी. इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. पिछले वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल था. इस तरह प्रति क्विंटल 150 रुपये की बढ़ोतरी से जिले के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. एकमुश्त होगा राशि का भुगतान : धान खरीद के बाद किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जायेगा. पूर्व के वर्षों में भुगतान दो किस्तों में किया जाता था. एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था से किसानों में लैंपस और एफपीओ के माध्यम से धान बिक्री को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में धान की पैदावार भी अच्छी हुई है, जिससे किसानों को बढ़े हुए मूल्य और समय पर भुगतान का दोहरा लाभ मिलने की संभावना है. इन लैंपस / एफपीओ के माध्यम से किसानों से धान अधिप्राप्ति की जायेगी : जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. जिले में बनाये गये 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर निबंधित किसानों से धान की खरीद की जायेगी. किसानों का निबंधन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि धान बिक्री के समय यह सुनिश्चित करें कि धान पूरी तरह सूखा हो. धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस वर्ष जिले में धान क्रय का लक्ष्य दो लाख 50 हजार क्विंटल निर्धारित किया गया है. अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. धान अधिप्राप्ति केंद्रों में लोहरदगा प्रखंड का हेसल लैंपस, निंगनी लैंपस, मन्हो लैंपस, बाघा लैंपस, जोरी लैंपस, कुड़ू प्रखंड का कोलसिमरी लैंपस, कुड़ू लैंपस, ककरगढ़ लैंपस, लावागाई लैंपस, चन्दलासो लैंपस, किस्को प्रखंड का अरेया लैंपस, किस्को लैंपस, हेसापीड़ी लैंपस, खरकी लैंपस, जोड़ा सखुवा एफपीओ, सेन्हा प्रखंड का सेन्हा लैंपस, बूटी लैंपस, अलौदी लैंपस, सुखसंपदा एफपीओ, सेन्हा एग्रो एफपीओ, बदला लैंपस, कैरो प्रखंड का सढ़ाबे लैंपस, हनहट लैंपस, नौशाद एग्रो एफपीओ और भंडरा प्रखंड का गडरपो लैंपस शामिल है. धान खरीद के एक सप्ताह के अंदर मिलेगा एकमुश्त भुगतान : जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में इस वर्ष कई अहम निर्णय लिये हैं. समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ-साथ धान खरीद के एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त राशि का भुगतान सुनिश्चित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel