10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2083 प्रवासी श्रमिक लोहरदगा पहुंचे, गांवों मे बढ़ी चहल पहल

2083 प्रवासी श्रमिक लोहरदगा पहुंचे, गांवों मे बढ़ी चहल पहल

लोहरदगा : देश के विभिन्न हिस्सों से 2083 एवं विदेश से 1 प्रवासी श्रमिक लोहरदगा पहुंचे. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 24, आंध्र प्रदेश से 3, असम से 1, बिहार से 690, छत्तीसगढ़ से 4, गुजरात से 3, हरियाणा से 1, केरल से 5, मध्यप्रदेश से 18, महाराष्ट्र से 2, ओडिशा से 3, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 16, त्रिपुरा से 2, यूपी से 1017 और पश्चिम बंगाल से 292 लोग लोहरदगा पहुंचे.

स्क्रीनिंग के पश्चात 2083 लोगों में से 34 लोगों को आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया तथा 686 लोगों को होम कोरेंटिन और 1363 लोगों को होम आइसोलेशन किया गया. लोहरदगा जिला में अब तक 24,539 प्रवासी श्रमिक, छात्र-छात्राएं आ चुके हैं. जिनमें 245 विदेश और 24,294 लोग देश के विभिन्न हिस्सों से लोहरदगा पहुंचे हैं. विदेश से आये 245 लोगों में से नौ लोगों को सिस्टम कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है.

236 लोगों को होम कोरेंटिन पर रखा गया था, जिसमें से 164 लोग 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं. प्रवासी मजदूरों को बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके घरों को भेजा गया. सिस्टम कोरेंटिन में रखे गये लोगों को स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में14 दिन तक रखा गया.

कोरेंटिन के समय पूरा होने के बाद उन्हें उनके घरों तक भेजा गया. होम कोरेंटिन एवं होम आइसोलेशन में भेजे गये लोगों को 14 दिनों तक घर से बाहर तथा किसी परिचित से नहीं मिलने जुलने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया गया.

होम आइसोलेशन में भेजे गये लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मी द्वारा समाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने, बार बार अपने हाथों को साबुन पानी से धोते रहने की जानकारी दी गयी है. लोगों को समाजिक दूरी का सख्ती से पालने करने को कहा गया है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें