लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति ने प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक की. मौके पर पांचों प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक सहित कई लोग उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि 25 नवंबर को मतदान है और इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर वोट डालें.
मतदान लोकतंत्र महापर्व का एक पवित्र कर्म है और इस कर्म को हर किसी को करना चाहिए. साथ ही कहा गया कि मतदान के पूर्व मतदान केंद्रों की साफ-सफाई का काम भी किया जाना है. इसमें बढ़ चढ़ कर लोग भाग लें. बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर मतदान करने के लिए लोगांे ने शपथ ली.
इस अवसर पर लोग शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. बैठक में लोहरदगा से राजेंद्र उरांव, जीतराम उरांव, अनुज उरांव, मंजन टोप्पो, राजकिशोर उरांव, श्वेता मिंज, रघुनाथ यादव, कबीर अंसारी, लालजीत उरांव, बबीता कुमारी, सूरज उरांव सेन्हा से शिवराम भगत, उषा देवी, त्रिकेश्वर उरांव, बुधराम उरांव, चंद्रकिशोर यादव, कुडू से फरहत जबी, रोजलिन लकड़ा, जयमुनी उरांव, शमीद अंसारी, मुबेद अख्तर, नौशाद अंसारी, बबीता देवी, शांति देवी, सुरैया खातून, सुबंती उरांव, किस्को से सुरेंद्र उरांव, सुचिता भेंगरा, सरस्वती उरांव, अखिलेश प्रसाद, नूरजहां बेगम, कैश आलम, सुनील टोप्पो, मकदली सुरीन, अरशद अंसारी, भंडरा से मुकेश साहू, महताब अंसारी, मंगरा उरांव, भगवती खाखा, शंकर राम, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.