17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरा प्रखंड में दो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र है

भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 35 हजार 397 है. भंडरा प्रखंड क्षेत्र दो विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है. भंडरा प्रखंड का कुल 49 मतदान केंद्रों में से 28 मतदान केंद्र लोहरदगा विधानसभा 72 में है. 21 मतदान केंद्र विशुनपुर विधानसभा 69 में है. लोहरदगा विधानसभा में भंडरा प्रखंड के मतदान केंद्रों […]

भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 35 हजार 397 है. भंडरा प्रखंड क्षेत्र दो विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है. भंडरा प्रखंड का कुल 49 मतदान केंद्रों में से 28 मतदान केंद्र लोहरदगा विधानसभा 72 में है. 21 मतदान केंद्र विशुनपुर विधानसभा 69 में है. लोहरदगा विधानसभा में भंडरा प्रखंड के मतदान केंद्रों की संख्या 28 में 21 हजार 181 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 11 हजार 2 है. महिला मतदाता 10 हजार 179 हैं. विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भंडरा प्रखंड का 21 मतदान केंद्र है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 हजार 627 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 7 हजार 89 है. भंडरा प्रखंड के सभी मतदाताओं को इपीक संख्या मिली हुई है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र सामान्य है. इसमें संवेदनशील आठ हैं. अतिसंवेदनशील दो है. विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भंडरा प्रखंड की सामान्य मतदान केंद्र की संख्या आठ है. अतिसंवेदनशील तीन है. अतिसंवेदनशील 10 है. बीडीओ अजय भगत ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पक्का सरकारी भवन में है. सभी बूथों में रैंप की व्यवस्था है. मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों को जाने के लिए रूट चार्ट बनाया जा चुका है.आदर्श केंद्रों की संख्या छहभंडरा प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान केंद्र में आकर्षित करने के उद्देश्य से 10 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. लोहरदगा विधानसभा में चार एवं विशुनपुर विधानसभा में छह केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें