धार्मिक सभा का आयोजन किया गयाफोटो- एलडीजीए- 5 धार्मिक सभा को संबोधित करते फादर.लोहरदगा. ऑल चर्चेज मसीही मैत्री जिला समिति का एक दिवसीय धार्मिक सभा एराउज हॉल कैमो पतरा टोली में संपन्न हुआ. जिसमें कुडू, सेन्हा, भंडरा, कैरो प्रखंडों के चर्च पदाधिकारी, कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ, पेरिस समिति, मंडली समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद हुए. धार्मिक सभा कार्यक्रम का शुभारंभ ऑल चर्चेज के अध्यक्ष फादर विन्सेंट मिंज, जोलजस कुजूर, फादर सुशिल तिर्की, सजित लकड़ा, लूथर कुजूर, सिस्टर आइलिन ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश सचिव संजय टोप्पो ने कराया. सभा में ईसाईयों के धार्मिक, सामाजिक, शिक्षा, आरक्षण, भाषा, संस्कृति, नशापान त्याग पर चर्चा की गयी. सभा में कई समितियों का चयन किया गया. मौके पर फादर विन्सेंट मिंज ने कहा कि आज समाज को जागरूक होने की जरूरत है. समाज में विभिन्न तरह की घटनाएं घट रही हैं. लोगों को अपना उत्तरदायित्व समझना होगा. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त अशिक्षा एवं कुरीतियों से युवाओं को बचना होगा. धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. एकजुट समुदाय ही समाज को विकास की ओर ले जा सकता है. उन्हांेने ईशा मसीह के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर फादर सुशील, फादर अलबिनुस टेटे, फादर एगनेस, फादर रंजित, प्रकाश, सिस्टर डॉ आइलिन, सिस्टर जसिंता, पादरी जोलजस कुजूर, अनमोल तिर्की, जयचंद कुजूर, रंजित किंडो, राजू बेरनाग, विश्राम केरकेट्टा, संगीता कुजूर, नीलम कुजूर, नीरज बाबा, पीटर शांति कुजूर, प्रदीप खेस सहित मसीही धर्मावलंबी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
::7::: समाज में जागरूकता जरूरी
धार्मिक सभा का आयोजन किया गयाफोटो- एलडीजीए- 5 धार्मिक सभा को संबोधित करते फादर.लोहरदगा. ऑल चर्चेज मसीही मैत्री जिला समिति का एक दिवसीय धार्मिक सभा एराउज हॉल कैमो पतरा टोली में संपन्न हुआ. जिसमें कुडू, सेन्हा, भंडरा, कैरो प्रखंडों के चर्च पदाधिकारी, कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ, पेरिस समिति, मंडली समिति के पदाधिकारी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement