फोटो- एलडीजीए- 19 एलइडी टीवी से सजी दुकान.लोहरदगा. जिले में धनतेरस एवं दीपावली की तेेैयारियां जोरो पर है. बाजारों में इस बार धन तेरस को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं. लोग धनतेरस के मौके पर खरीददारी के लिए मन बना रहे हैं. वहीं ग्राहकों की रुझान को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों में नये-नये उत्पाद लाये गए हैं. पावरगंज हरिजन स्कूल के पास इलेक्ट्रानिक्स सामानों के डीलर डीजी वर्ल्ड के संचालक रवि सिंह का कहना है कि लोगों का रुझाण इस बार एलइडी टीवी, टैब,थ्री डी में ज्यादा है. यहां 16 इंच से लेकर 88 इंच तक के एलइडी टीवी उपलब्ध हैं. हरेक खरीददारी पर निश्चित उपहार भी ग्राहको को दिया जा रहा है.धनतेरस की भीड़ को देखते हुए इलेक्ट्रानिक सामानों की बुकींग अभी से ही हो रही है. रवि सिह का कहना है कि ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सैमसंग, बीडीओ कॉन, वर्लपुल, कैलवीनेटर,फिलिप्स, हिताची, ब्लू स्टार, हुडई, सिमफोनी, इलेक्ट्रोलक्स सहित अन्य नामी गिनामी कंपनियांें के उत्पाद लाये गये हैं. ग्राहकों की पसंद आधुनिक युग के साथ बदलने भी लगे हंै. जिले में सोना, चांदी की बिक्री भी बड़े पैमाने पर होती है. कंचन ज्वेलर्स के संजय वर्मन का कहना है कि धनतेरस के मौके पर सोना, चंादी, हीरा की खरीददारी को शुभ माना जाता है. ग्राहकों के रुझान को देखते हुए इस बार हॉलमार्क गहनो का विशाल रेंज उपलब्ध है. अन्य वर्षो की तुलना मंे इस बार सोने, चांदी की कीमतों मंे कमी हुई हेै. सोने, चांदी के विस्किट, चांदी के सिक्के बड़े पैमाने पर मंगाये गए हैं. जिले में वर्तनो की दुकान भी सज गयी है. इस बार लोग जमकर खरीददारी करने के मूड में हैं.
:::::: धनतेरस को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
फोटो- एलडीजीए- 19 एलइडी टीवी से सजी दुकान.लोहरदगा. जिले में धनतेरस एवं दीपावली की तेेैयारियां जोरो पर है. बाजारों में इस बार धन तेरस को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं. लोग धनतेरस के मौके पर खरीददारी के लिए मन बना रहे हैं. वहीं ग्राहकों की रुझान को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement