लोहरदगा : लोहरदगा जिला के उग्रवाद प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले कुछ समय से इन इलाकों में उग्रवादियों की गतिविधियां बढ़ी है और माओवादी दस्ता दस, बारह वर्ष से उपर के बच्चों को अपने दस्ते में शामिल करने में लगे थे.
एसपी ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया तो कुछ बच्चे मुक्त हुए और कुछ उग्रवादियों के चंगुल से भाग गये. उग्रवाद प्रभावित किस्को प्रखंड एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्र के कुछ अभिभावक अपने बच्चों के साथ एसपी मृत्युंजय कुमार से मिलने पहुंचे. उन लोगों ने एस पी से आग्रह किया कि उनके बच्चों को उस इलाके से हटा कर शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकन कराया जाये, ताकि वे लोग शिक्षा प्राप्त कर सके और उग्रवाद के चंगुल से बच सके.
एसपी ने उनकी बातों को गौर से सुनने के बाद कहा कि उग्रवादियों के मनसूबों को पूरा नहीं होने दिया जायेगा. वे जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नामांकन की स्थिति को देखेंगे और बच्चों का नामांकन उन विद्यालयों में कराने की दिशा में कार्रवाई करेंगे. मौके पर ही एसपी मृत्युंजय कुमार ने डीएसइ से इस मामले पर बात की और बच्चों की सूची उन्हें उपलब्ध करायी. एसपी ने कहा कि पुलिस नक्सली संगठनों की हर गतिविधियों पर नजर रखी हुई है.
उग्रवाद प्रभावित इलाकों के बच्चों का भविष्य संवारा जायेगा. एसपी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के 26 बच्चे अभी पुलिस बाल लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. और बच्चों का नामांकन कराया जायेगा और उनके लिए भी व्यवस्था की जायेगी. एसपी से मिलने किस्को, ओनेगड़ा, रोरद, बुलबुल, मदनपुर गांव के ग्रामीण आये थे.