लोहरदगा : 14 फरवरी 2019 जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को युवाओं ने लोहरदगा में नमन किया़ शास्त्री चौक पर जूनियर डीएवी के समीप युवाओं ने शुक्रवार को शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी़ श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में गौरव, श्वेत कुमार, निखिल राज, नितिन राज, रवि कांस्यकार, प्रदीप कांस्यकार, राजीव गुप्ता, संजीव साहू, अभय चौहान, बिक्की कुमार, सोनू कांस्यकार, मोनू कुमार, लोकेश केसरी, शंभू प्रसाद, भोला प्रसाद, हर्ष, उत्तम गुप्ता, सौरभ केसरी, विनय कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे़ पुलवामा के शहीदों को महिला कॉलेज के शिक्षक और छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो स्नेह कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जवानों द्वारा किया गया त्याग और बलिदान अतुलनीय है.
इनकी शहादत हमें केवल याद रखनी ही नहीं चाहिए, बल्कि इनसे प्रेरणा लेते हुए मातृभूमि के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहना चाहिए. राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं, देश की आन, बान, शान के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करना ही देशभक्ति है.
पुलवामा की घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया गया. कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं ने सुरक्षाबलों को सम्मान देने और उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी और छात्राएं मौजूद थे.