कुड़ू (लोहरदगा) : जिले में पिछले 23 जनवरी को निकाली गयी रैली में हुए पथराव, हिंसक झड़प ,आगजनी तथा मारपीट की घटना के बाद माहौल बिगड़ने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके कारण कुड़ू प्रखंड के किसानों को दस लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. एक सप्ताह तक दुकान बंद रहने से व्यापारियों का रोजगार ठप हो गया.
Advertisement
किसानों को 10 लाख रुपये का हुआ घाटा
कुड़ू (लोहरदगा) : जिले में पिछले 23 जनवरी को निकाली गयी रैली में हुए पथराव, हिंसक झड़प ,आगजनी तथा मारपीट की घटना के बाद माहौल बिगड़ने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके कारण कुड़ू प्रखंड के किसानों को दस लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. एक सप्ताह तक दुकान बंद […]
इससे व्यवसायियों को लगभग बीस लाख रुपया का नुकसान उठाना पड़ा है. दोबा गांव निवासी किसान जतरू उरांव ने बताया कि कर्फ्यू के कारण कुड़ू का सप्ताहिक बाजार नहीं लगा , बाजार नहीं लगने से बाहर के व्यापारी नहीं पहुंचे, नतीजतन एक फूलगोभी जो बीस से तीस रू में बिकता था उसे लाचारी में गांव में घूमकर पांच से सात रू में बेचे.
जीमा गांव निवासी किसान महेश राणा ने बताया कि आलू बीस रु बिकता था, लेकिन व्यापारियो के नहीं आने के कारण दस रु प्रति किलोग्राम आलू बेचना पड़ा है. चंदलासो के किसान अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि खेत में लगा टमाटर , बंदागोभी , फूलगोभी तैयार था , नहीं निकालते तो खेत में खराब हो जाता , कर्फ्यू के कारण सभी फसलों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ा है. चंदलासो के किसानों को कर्फ्यू के कारण तीन लाख का नुकसान उठाना पड़ा है.
चंदलासो के किसान एतवा उरांव तथा महावीर साहू ने बताया कि कर्फ्यू के कारण कुडू साप्ताहिक बाजार से लेकर रविवार , मंगल बाजार तथा अन्य कहीं आसपास बाजार नहीं लग पाया, इससे किसानों की कमर टूट गयी है. कुड़ू प्रखंड में किसानों को दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. छड़ , सीमेंट तथा अन्य के व्यवसाय करनेवाले कुड़ू शहरी क्षेत्र के निवासी परमानंद साहू ने कहा कि कर्फ्यू के कारण आठ दिन दुकान बंद रही. इससे कुड़ू शहरी क्षेत्र में लाखों का नुकसान हुआ है.
व्यापारियो को लगभग बीस लाख का नुकसान हुआ है. कर्फ्यू के कारण कपड़ा दुकान, होटल, किराना दुकान, जुते चप्पल की दुकान, मोबाइल दुकान सभी बंद रहे थे. कुल मिलाकर कर्फ्यू के कारण कुड़ू प्रखंड में तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement