किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के परहेपाठ पंचायत के पोगड़ो बांध के सहारे लगभग 20 एकड़ में किसानों द्वारा गेहूं की फसल लगायी गयी है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. गेंहू की फसल बिना पटवन किये ही लहलहा रही है. इस वर्ष नियमित अंतराल में हो रही बारिश की वजह से किसानों को गेंहू की फसल की पटवन नहीं करनी पड़ी है.
जबकि पिछले वर्ष पोगड़ो बांध की बात करें, तो सरस्वती पूजा से पहले ही पूरी तरह सूख चुकी थी. परंतु इस वर्ष तालाब में लबालब पानी है. इस वर्ष बारिश के कारण गेहूं फसल लहलहा रहा है. वर्षा के कारण बांध पूरी तरह भरा हुआ है. जिससे किसानों के पास गेंहू के फसल के बाद गर्मी में भी खेती का विकल्प है.
जनवल से रामदास उरांव, जगदेव उरांव, रामकिशुन राम, बुधवा उरांव, फूलदेव उरांव, विष्णु उरांव, मंगरु उरांव, जगतपाल उरांव, सुरेंद्र उरांव, फुलेंद्र साहू, कृष्णा राम, लक्षु उरांव एवं अन्य किसान गेंहू की खेती कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस वर्ष बिना सिंचाई किये ही गेहूं के फसल लगभग तैयार हो चुकी है. किसानों का कहना है कि यदि इस बांध का जीर्णोद्धार कर दिया जाये, तो पूरे इलाके में खुशहाली आयेगी.