लोहरदगा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक (पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक) प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 11 फरवरी से 28 फरवरी तक (अपराह्न 2.00 बजे से 5.15 बजे तक) द्वितीय पाली में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी.
लोहरदगा जिले से माध्यमिक परीक्षा में 9335 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4370 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारियों, प्रश्नपत्र सह गश्ती दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दल आदि की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
18 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इसमें किस्को प्रखंड में एसएस हाई स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, कुडू प्रखंड में गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, टाकू, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, आर बुनियादी स्कूल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
लोहरदगा प्रखंड में प्लस टू नदिया हिंदू सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गवर्नमंट प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, यूसी गर्ल्स हाई स्कूल, यूसी गर्ल्स मिडिल स्कूल, लूथरन हाई स्कूल, आर कस्तूरबा मिडिल स्कूल, सेन्हा प्रखंड में गवर्नमेंट प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल, अर्रू, आर गर्ल्स मिडिल स्कूल और भंडरा प्रखंड में एलबीएस हाई स्कूल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इंटर के लिए आठ केंद्र बनाये गये हैं : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं. इसमें गवर्नमेंट प्लस टू नदिया हिंदू हाई स्कूल, लोहरदगा, चुन्नीलाल हाई स्कूल, लोहरदगा, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लूथरन हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.