लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड के सभागार में बीडीओ सच्चिदानंद महतो की अध्यक्षता में नरेगा तथा पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जेई से योजना की भौतिक और वित्तीय स्थिति का जायजा लिया. तथा कार्य में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करा लें. उन्होंने मजदूरी भुगतान कर जियो टैग करने को कहा.
उन्होंने कहा कि मजदूरों की मजदूरी भुगतान समय से करें. मजदूरी भुगतान नहीं हुआ, इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जितने भी पेंशनधारी है उनका सत्यापन एक सप्ताह के अंदर कर उनका रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें. ताकि जिनकी मृत्यु हो गयी है, उन्हें सूचीबद्ध कर आगे की प्रक्रिया हो सके.