कैरो/लोहरदगा : भंडरा एवं कैरो प्रखंड क्षेत्र के सीमान पर पड़नेवाली नंदनी जलाशय से निकलनेवाली तीनों नहर में से पूरब दिशा स्थित नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से प्रखंड क्षेत्र के उतका, खण्डा, एडादोन, नरौली के किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
नहर में नियमित रूप से पानी छोड़े जाने की उम्मीद से किसानों ने अपने अपने खेतों में मटर, टमाटर, आलू, गोभी, सरसो, गेंहू बड़े पैमाने पर रबी फसल लगायी थी. परंतु अब नहर में नियमित रूप से पानी नही छोड़े जाने से खेतों में लगी फसल का पटवन करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. गेंहू, सरसों की फसल में अभी दाने आने लगे हैं. इस स्थित में पानी नहीं मिलने से उत्पादन में कमी आयेगी.
ज्ञात हो कि नंदनी जलाशय से तीन नहर निकलती है जिससे भंडरा प्रखंड के आकाशी, बंडा, कैरो प्रखंड के कैरो, उतका, नरौली, खण्डा, एडादोन, बिराजपुर, जामुनटोली, नगड़ा, कुडू प्रखण्ड के सुकरहुतु, सिंजो, नामनगर, पतराटोली, उमरी, बारडीह आदि गांव के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होती है. दो नहर में अभी नियमित रूप से पानी दिया जा रहा है, परंतु पूरब नहर में पानी नहीं दिये जाने से किसानों के सामने सिंचाई का समस्या उत्पन्न हो गयी है.