लोहरदगा : जिला प्रशासन ने आम लोगों से जिला में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से कहा है कि किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य किसी भी परिस्थिति में नहीं करे़ं किसी प्रकार का अफवाह और भ्रामक सूचना न फैलायें.
Advertisement
गैर कानूनी कार्य करने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई
लोहरदगा : जिला प्रशासन ने आम लोगों से जिला में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से कहा है कि किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य किसी भी परिस्थिति में नहीं करे़ं किसी प्रकार का अफवाह और भ्रामक […]
ऐसी गतिविधि या कार्य करते हुए पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन ने अफवाह, भ्रामक सूचना फैलानेवाले व्यक्तियों से संबंधित सूचना डायल 100 अथवा जिला नियंत्रण कक्ष 06526-222513 पर देने की अपील की है. पुलिस एवं प्रशासन जिला में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कृत संकल्प है.
23 जनवरी को जिन लोगों ने भी जिला में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की है उन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इस दौरान हमारा यह प्रयास रहेगा कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति अनावश्यक प्रशासन की कार्रवाई से परेशान न हो. प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस घटना के संबंध में कोई भी सूचना है, तो वे इसकी जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को सीधे और सही-सही दें.
जिन व्यक्तियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई है और उनके द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है तो इसकी सूचना लिखित अथवा मौखिक रूप से ई-मेल ldgps-lohardaga@jhpolice.gov.in तथा व्हाट्स एप नंबर 7070361777 पर दे़ं मौखिक रूप से डायल 100 में भी प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी सूचना दे सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए नंबर जारी किये गये हैं.
बड़ा तालाब से हर दिन निकल रहे हैं जलाये गये वाहन
लोहरदगा में गुरुवार को घटी घटना में उपद्रवियों ने जम कर उत्पात मचाया. सैकड़ों दो पहिया वाहन जला दिये गये. इन वाहनों को जला कर वहीं पर स्थिति बड़ा तालाब में डाल दिया गया. इस तालाब से दर्जन भर मोटरसाइकिल लोग निकाल कर ले गये है़ं लेकिन अभी भी यहां कई मोटरसाइकिलें पड़ी है. बताया जाता है कि उपद्रव के दौरान बड़ा तालाब में दो दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल जला कर फेंक दिया गया है.
सहायता के लिए 9471163670 पर संपर्क करें
लोहरदगा में उत्पन्न विधि व्यवस्था के आलोक में संपूर्ण लोहरदगा जिला में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है़ इसके कारण कोई भी व्यक्ति कहीं फंसे हैं या उन्हें रेसक्यू की आवश्यकता हो तो मोबाइल नंबर 9471163670 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
डॉ आइलीन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की
सं त उर्सुला हॉस्पिटल की चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ आइलीन ने लोहरदगा की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा कोई समस्या का हल नहीं है. तनाव भरे माहौल में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बीमार व्यक्ति व जरुरतमंदों को खास तौर पर कठिनाई होती है. तनावपूर्ण माहौल में बच्चों की पढ़ाई सहित जनसेवा के काम में भी परेशानी होती है. इससे हम सबको तकलीफ होती है. उन्होंने तमाम मतभेदों को आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझाने की अपील की.
भंडरा में दूसरे दिन भी नहीं खुली दुकानें
भंडरा. लगातार दूसरे दिन भी भंडरा में कर्फ्यू का प्रभाव रहा. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रशासन ने दूसरे दिन दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी. जिसके कारण भंडरा में बाजार बंद रहा. मसमानों और बेदाल गांव में कुछ लोगों ने अफवाह फैला कर अशांति फैलाने की कोशिश की. समय रहते बीडीओ और थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए मामला को शांत कराया. मसमनो गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
बीडीओ रंजीता टोप्पो, थाना प्रभारी संत कुमार राय, बीएचओ डॉ मृत्युंजय कुमार, बीसीओ संजय भगत पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. गांव-गांव जाकर लोगों से मील कर अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से लगातार अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
तीन दिन में कई बार अलग-अलग अफवाह फैलायी गयी. अफवाह के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग घरों में रहना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. एक जगह चार से ज्यादा लोगों के साथ रहने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. चौक-चौराहों पर भीड़ जमा होने पर पुलिस उन्हें खदेड़ दे रही है. भंडरा प्रखंड में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement