लोहरदगा : जागरूकता रथ से सेन्हा व पेशरार प्रखंडों के विभिन्न गांवों में लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो दिखाये गये. जागरूकता रथ में सेन्हा प्रखंड के झालजमीरा, घाटा व गगेया गांव में सड़क सुरक्षा के वीडियो दिखाये गये.
वहीं दूसरे जागरूकता रथ में पेशरार प्रखंड के सीरम, पहाड़गिरी, परतू व रूबैद में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो दिखाये गये. जागरूकता रथ द्वारा शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते सीट बेल्ट बांधने, गति सीमा का पालन करने, वाहन की फिटनेस सुनिश्चित करने आदि की जानकारी दी गयी.