सेन्हा : पुलिस ने कांड संख्या 03/20 के आरोपी राजन चिक बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के चमड़ू ग्राम निवासी इंदर चिक बड़ाइक का 19 वर्षीय पुत्र राजन चिक बड़ाइक का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसी क्रम में राजन अपनी प्रेमिका को भगा कर ले गया. जिसकी प्राथमिकी युवती के पिता ने सेन्हा थाना में दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.