लोहरदगा : पेशा कानून का हाल जानने तीन सदस्यीय टीम बुधवार को सेन्हा पहंची. टीम के सदस्यों ने सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन डांडू समेत अन्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों से जानकारी ली. मौके पर डांडू पंचायत भवन में बैठक कर लोगों से पेशा कानून की जानकारी ली.
मौके पर समन्वयक विजय कुमार मिश्रा ने पेशा कानून की जानकारी व अधिकार की बात ग्रामीणों से पूछी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में पेशा कानून के तहत विकास योजना व सभ्यता संस्कृति की रक्षा करने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने गांव की जनसंख्या, पानी के साधन, स्वास्थ्य सुविधा, स्कूल आदि की जानकारी ली.