Advertisement
लोहरदगा के जंगल में उग्रवादी कैंप ध्वस्त
रांची : लोहरदगा के सिरम गांव से सटे जंगल में शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से फायरिंग हुई. हालांकि इसमें किसी पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, सर्च के दौरान जंगल में उग्रवादियों के कैंप को पुलिस बल […]
रांची : लोहरदगा के सिरम गांव से सटे जंगल में शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी) के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से फायरिंग हुई. हालांकि इसमें किसी पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, सर्च के दौरान जंगल में उग्रवादियों के कैंप को पुलिस बल ने ध्वस्त कर दिया.
इस दौरान पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा उपयोग किये जा रहे कंबल, प्लास्टिक, जैकेट और खाने-पीने का सामान सहित अन्य चीजें बरामद की है. इस कार्रवाई में लोहरदगा और लातेहार पुलिस के अलावा एसटीएफ का एसॉल्ट ग्रुप भी शामिल था. खबर लिखे जाने तक पुलिस सर्च अभियान चला रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement