9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर से 20 लाख रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देनेवाले दो लोग गिरफ्तार

लोहरदगा : सदर थाना पुलिस ने एक इंजीनियर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं जान मारने की धमकी देने के आरोप में लोहरदगा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आशीष कुमार साहू 30 वर्ष पिता सुखेंद्र साहू एवं सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार साहू 19 वर्ष पिता स्व. परमेश्वर प्रसाद साहू को गिरफ्तार […]

लोहरदगा : सदर थाना पुलिस ने एक इंजीनियर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं जान मारने की धमकी देने के आरोप में लोहरदगा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आशीष कुमार साहू 30 वर्ष पिता सुखेंद्र साहू एवं सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार साहू 19 वर्ष पिता स्व. परमेश्वर प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के एक इंजीनियर ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा था कि पिछले एक माह से मोबाइल नम्बर 7479765271 एवं 9661428424 से फोन कर उससे 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इससे वे एवं उनके परिवार के लोग काफी परेशान थे. सदर थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल की, तो मालूम हुआ कि इसका मास्टर माइंड रामपुर गांव निवासी आशीष कुमार साहू है जो पूर्व में उसी इंजीनियर के घर काम करता था.
बाद में रुपये का गबन कर भाग गया था और वही व्यक्ति गिरोह बनाकर रंगदारी मांगने का काम कर रहा है. पीड़ित ने इसकी जानकारी एसपी प्रियदर्शी आलोक को भी दी थी. उन्होंने ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के क्रम में पाया गया कि रंगदारी की मांग आशीष कुमार साहू पिता सुखेंद्र साहू रामपुर के द्वारा खुद एवं अन्य लड़कों से की जा रही है.
इस क्रम में सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी आकाश साहू को पुलिस ने 17 दिसंबर को उसके घर से गिरफ्तार किया. और इसी दिन मैना बगीचा के पास से आशीष कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में लोहरदगा थाना में कांड संख्या 197/19 धारा 387 दर्ज कर लिया गया है. इन आरोपीयों से पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाली जानकारी भी पुलिस को मिली है. आनेवाले दिनों में इस मामले में अन्य कई लोगों की भी गिरफ्तारी होगी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें