लोहरदगा : नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में रेलवे सुरक्षा बल ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर इंचार्ज दशरथ सिंह राठौर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है.
किसी भी परिस्थिति में कोई परेशानी होने पर 182 पर कॉल करें. यहां आपको सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल आरपीएफ को सूचित करें. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एसआर कुजूर ने कहा कि आज के जमाने में रेल यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी हो तो 182 पर डायल करें.
जहां आपको तत्काल सहायता उपलब्ध होगी. ट्रेन में किसी भी तरह की महिलाओं एवं लड़कियों को परेशानी होती है तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें. ट्रेन आपकी संपत्ति है और इसे साफ एवं स्वच्छ रखना भी आपका कर्तव्य है. किसी भी तरह की कोई बात हो तो उसका निदान तत्काल होगा. जब तक यात्री जागरूक नहीं होंगे तब तक सुगम यात्रा संभव नहीं है.
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किये गये हैं. कई एप्स हैं जिनका आप लोग रेल यात्रा के दौरान लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, महिला वाहिनी की सदस्य सहित नदियां हिंदू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.