लोहरदगा : बीडीओ सेन्हा के निर्देशानुसार पंचायत सचिवों ने पंचायत सचिवालयों में बैठक कर मनरेगा मजदूरों को जागरूक किया. इस क्रम में मजदूरों से कहा गया कि सभी मजदूरों को पंचायतों में ही काम उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी मजदूर को गांव छोड़ कर पलायन करने की आवश्यकता नहीं है.
मौके पर कहा गया कि सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को काम देगी और ससमय भुगतान किया जायेगा. मजदूरों को बताया गया कि सरकार मजदूरों को गांव-घरों में ही रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका लाभ लेते हुए मजदूरों को अपने गांव घर में ही काम करना चाहिए. मनरेगा योजना में काम के लिए मजदूरों को आवेदन देना है. बताया गया कि योजना स्थल पर मजदूरों के प्राथमिक उपचार के लिए दवा भी उपलब्ध रहती है.