लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र निंगनी गांगुपारा गांव निवासी चिंता साहू के खेत में स्थित कुआं से एक किशोर का शव बरामद हुआ है. सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी दीपक ठाकुर का पुत्र किशोर अंकित ठाकुर 16 वर्ष छह दिसंबर से अपने घर से लापता था. इसे लेकर परिजनों ने सेन्हा थाने में सन्हा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांगुपारा स्थित कुआं से मंगलवार को किशोर का शव बरामद हुआ.
शव जहां से बरामद हुआ, वह किशोर के घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सदर थाना प्रभारी राणा जयप्रकाश, सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने मौके पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस मामले की जांच व आगे की कार्रवाई में भी जुट गयी है. डीएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम के उपरांत पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. हत्या, दुर्घटना या किसी नतीजे पर फिलहाल नहीं पहुंचा जा सकता है.
बताया जाता है कि अंकित ठाकुर छह दिसंबर को ट्यूशन से घर लौटने के बाद घूमने निकला था. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद उसी दिन शाम में सेन्हा थाने में अंकित के गायब होने को लेकर सन्हा दर्ज कराया था.
इसके बाद से अंकित की तलाश की जा रही थी. मंगलवार को खेतों की ओर से पगडंडियों होते हुए स्कूल जा रहे बच्चों ने कुएं में शव देख कर स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की सहायता से शव की पहचान करायी. शव की पहचान अंकित ठाकुर के रूप में हुई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.