किस्को : किस्को तथा बगड़ू पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब बनानेवालों तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यहां बता दें कि पुलिस अवैध शराब बनानेवालों के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है. किस्को तथा बगड़ू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बनाये जा रहे शराब को पुलिस ने नष्ट किया.
जिससे प्रखंड क्षेत्र के शराब व्यापारियों में हड़कंप है. किस्को बाजार में शराब की बिक्री बंद हो चुकी है़ किस्को थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, एएसआइ गोविंद सिंह, बिपिन बिहारी कुंवर समेत पुलिस बल के जवानों ने किस्को ब्लॉक के पास से एक घर से लगभग 10 लीटर देसी शराब बरामद किया. शराब बनानेवाले दिलीप लोहरा पिता बसंत लोहरा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
बगड़ू थाना प्रभारी निशिकांत शर्मा तथा पुलिस बल के जवानों ने बड़चोरगाई निवासी बिफई उरांव तथा पंचम लोहरा के घर से लगभग 17 लीटर शराब जब्त की. दोनों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक को सुपुर्द किया गया. वहीं शराब बनाने की सामग्रियों को जब्त कर भट्ठी को ध्वस्त किया गया.