नदिया हिंदू उवि के प्रांगण में जिला प्रतिभा केंद्र की बैठक फोटो- एलडीजीए- 3, बैठक में उपस्थित खिलाड़ी.लोहरदगा. नदिया हिंदू उवि के प्रांगण में जिला प्रतिभा केंद्र की बैठक संयोजक एस सुजाउद्दीन राजा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला के 25 गांव में स्थापित प्रतिभा केंद्र यूनिट के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे. बैठक मंे ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रतिभावान फुटबॉल खिलाडि़यों को नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था और खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पूरे जिले क ो चार जोन में बांट कर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर इस वर्ष भी राजीव गांधी के जन्म दिन पर सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 18, 19 व 20 अगस्त को इरगांव स्कूल के मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को नकद राशि व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर सचिन प्रेम तिर्की, फुलदेव उरांव, संजय भगत, सोमा उरांव, अरविंद एक्का, रौशन मुंडा सहित गितिलगढ़, इरगांव, मुंदो, पंडरिया, उदरंगी, पतरातू, कचमची, भीठा, बेटहट, नगडी, कुंदो, हिरही, पझरी, पलमी, गुड़ी, बेजबाली आदि गांव के खिलाड़ी उपस्थित थे.
ओके :::3::::: सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता 18 से
नदिया हिंदू उवि के प्रांगण में जिला प्रतिभा केंद्र की बैठक फोटो- एलडीजीए- 3, बैठक में उपस्थित खिलाड़ी.लोहरदगा. नदिया हिंदू उवि के प्रांगण में जिला प्रतिभा केंद्र की बैठक संयोजक एस सुजाउद्दीन राजा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला के 25 गांव में स्थापित प्रतिभा केंद्र यूनिट के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement