लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत कुडू प्रखंड के कोलसिमरी गांव में विधायक निधि से बननेवाले अखड़ा की आधारशिला रखी. इससे पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. शिलान्यास से पूर्व गांव के पाहन द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अखड़ा आदिवासियों की सांस्कृतिक धरोहर है. यह आदिवासियों के रीति रिवाज परंपरा से जुड़ा हुआ है. श्री भगत ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों अखड़ा का निर्माण कराये हैं. ताकि हमारी संस्कृति धरोहर की रक्षा हो सके. हमारे समाज में अखड़ा का विशेष महत्व है.
समाज, गांव के हित में कोई निर्णय या सामूहिक पहल अखड़ा से ही लिया जाता है. उन्होंने युवाओं से अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाये रखने के लिए आगे आने की अपील की. मौके पर सहदेव उरांव, संदीप भगत, सकिंदर भगत, श्यामू भगत, आलोक कुमार साहू, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, संजीव मुखर्जी, शिवराज उरांव, मनिया भगत, तेजा पाहन, सुनीता भगत, सुमित्रा भगत, जावा पाहन, मंगल देव उरांव, मंगरा उरांव, फूलमनिया भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.