29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावरगंज व बरवाटोली चौक पर बनेगा क्रॉसिंग

सप्ताह में दो दिन वाहनों की संयुक्त जांच करने तथा कम से कम एक दिन हर थाना को वाहनों की जांच का निर्देश लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें उपायुक्त ने सप्ताह में दो दिन वाहनों की संयुक्त जांच करने तथा कम […]

सप्ताह में दो दिन वाहनों की संयुक्त जांच करने तथा कम से कम एक दिन हर थाना को वाहनों की जांच का निर्देश

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें उपायुक्त ने सप्ताह में दो दिन वाहनों की संयुक्त जांच करने तथा कम से कम एक दिन प्रत्येक थानों द्वारा जांच, शाम में वाहन जांच करने के समय शराब पीकर वाहन चलानेवालों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल करने, पावरगंज व बरवाटोली चौक पर जेबरा क्रॉसिंग बनवाने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित सभी स्पीड ब्रेकर पर व्हाइट कलरिंग करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने किस्को मोड़ से धुर्वा मोड़ तक जानेवाली सड़क के किनारे खुला पुल एवं गड्ढों की मरम्मत कार्य पांच नवंबर से शुरू कराने का निर्देश पथ प्रमंडल को दिया. उपायुक्त ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि किसी भी स्थिति में सड़क के किनारे अतिक्रमण नहीं रहे. चौक-चौराहों पर किसी दुकान से अतिक्रमण उत्पन्न नहीं होना चाहिए.
सड़कों पर पड़े बालू, गिट्टी या अन्य सामान को अविलंब हटवायें. पावरगंज स्थित यूनाइटेड बैंक, अपर बाजार स्थित बैंक आॅफ इंडिया, राणा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक अपने पार्किंग की व्यवस्था करें. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी इसके लिए नोटिस जारी करें. शहर के अंदर सभी अस्थाई एवं बेकार होर्डिंग को अविलंब किसी कुशल विशेषज्ञ से हटवायें. उन्होंने कहा कि हिट एंड रन में जो भी मामले दर्ज किये जाते हैं उनके आश्रितों को ससमय मुआवजा दें.
संबंधित रिपोर्ट परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करा दें. उपायुक्त ने हिंडालको प्रबंधक को सभी ट्रक चालकों के लिए छह महीने के भीतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में ट्रक चालकों को नियंत्रित गति से ट्रक चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को सभी चिह्नित थानों लोहरदगा, भंडरा, कुड़ू और सेन्हा में वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट अवश्य उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें