लोहरदगा : 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी शशिकांत कुजूर (पिता सिमनेस कुजूर) एवं उसके सहयोगी प्रकाश कुमार (पिता कमेशर राम) को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों आरोपी मोरहाबादी रांची के रहनेवाले हैं. अपहरण की घटना में प्रयोग किये गये वाहन (जेएच 01बीएफ 7763) को जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार 15अक्टूबर को दस बजे 14 वर्षीय आदिवासी लड़की अपने घर से भंडरा के तरफ आ रही थी.
इसी बीच दोनों आरोपी लड़की को भंडरा तक छोड़ देने की बात कर अपनी गाड़ी में बैठा कर रांची ले गए. कांके डूमर टोली स्थित एक छोटे से मकान में ले जाकर शशिकांत कुजूर ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. दूसरे दिन 16अक्टूबर को शाम में आरोपियों ने लड़की को भंडरा नवड़िहा चौक में छोड़ दिया. लडकी शाम में घर पंहुची, तो काफी डरी हुई थी. रात में उसने अपने बहन को घटना के बारे में बताया.
लड़की की बहन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. भंडारा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार एंव उपयोग में लाये गये वाहन को जब्त कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ अपहरण,बलात्कार एवम पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.