Advertisement
दो दुर्घटनाओं में एक की मौत, आठ घायल
कुड़ू : कुडू थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. बताया जाता है कि कुड़ू -रांची मुख्य पथ पर नावाटोली के समीप यात्रियों को लेकर टेंपो […]
कुड़ू : कुडू थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. बताया जाता है कि कुड़ू -रांची मुख्य पथ पर नावाटोली के समीप यात्रियों को लेकर टेंपो नंबर जेएच 08 सी 0363 उड़ुमुड़ू जा रही थी तथा पंडरा से एक बाइक नंबर जेएच 08 जी 0823 कुड़ू की तरफ से आ रही थी. नावाटोली गांव के समीप दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी.
इस घटना में उड़ुमुड़ू निवासी महजी उरांइन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि टेंपो पर सवार उड़ुमुड़ू गांव के चामू उरांव, सोनी उरांइन, सोमारी उरांदन तथा एक अन्य समेत बाइक सवार पंडरा गांव निवासी अब्दुल पवरिया तथा रउफ पवरिया घायल हो गये. घटना के बाद नावाटोली गांव के समीप सड़क जाम हो गयी.
बीच सड़क पर घायल दर्द से तड़पते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. सूचना पाकर कुड़ू थाना का पीसीआर वैन पहुंचा और घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. मोटरसाइकिल सवार दोनों तथा चामू उरांव को गंभीर चोट लगी है. कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक महजी उरांव के शव को पुलिस ने कब्जे में कर लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को लोहरदगा भेजा जायेगा.
एक अन्य घटना जीमा चौक के समीप घटी जब ओवरटेक करने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी सियारपाढ़ा गांव निवासी अजय लकड़ा तथा सुखबीर लकड़ा घायल हो गये. दोनों का इलाज कुड़ू में करने के बाद अजय लकड़ा को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement