लोहरदगा जिले में मंगलवार की रात व बुधवार को हुई बारिश
Advertisement
किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, धनरोपनी में जुटे
लोहरदगा जिले में मंगलवार की रात व बुधवार को हुई बारिश लोहरदगा :लोहरदगा जिले में मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बारिश नहीं होने से जहां खेतों में लगे धान के बिचड़े सूखने लगे थे, वहीं किसानों के चेहरे से रौनक गायब […]
लोहरदगा :लोहरदगा जिले में मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बारिश नहीं होने से जहां खेतों में लगे धान के बिचड़े सूखने लगे थे, वहीं किसानों के चेहरे से रौनक गायब हो गयी थी. लेकिन बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी.
अहले सुबह ही किसान हल व ट्रैक्टर लेकर बारिश में ही खेतों में पहुंच धनरोपनी कार्य शुरू कर दिये. धनरोपनी का आलम यह था कि दैनिक मजदूरी करनेवाले लोग भी बाजार में नजर नहीं आये. कुजरा के किसान राजदेव साहू ने बताया कि यदि बारिश नहीं होती, तो खेतों में लगे बिचड़े बर्बाद हो जाते.
बुजुर्गों का कहना है कि सावन में झमाझम बारिश होती थी, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से सावन माह में मई-जून माह जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था. इधर, भंडरा प्रखंड प्रतिनिधि ने बताया कि भंडरा प्रखंड में भी धनरोपनी कार्य में तेजी आयी है. किसानों को इस बारिश ने काफी राहत दी है. किस्को प्रतिनिधि ने बताया कि किस्को प्रखंड में मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक बारिश होने से किसानों की खेतों में पानी जमा हो गया है.
इससे किसान सारे काम छोड़ कर धनरोपनी में लग गये है. कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कुल कृषि योग्य भूमि 7006.76 हेक्टेयर है, जिसमें धान आच्छादन का लक्ष्य 5600.10 हेक्टेयर है. इसमें धान आच्छादन 2240.00 हेक्टेयर यानी कि 40 प्रतिशत हो चुकी है. जबकि 3360.00 हेक्टेयर भूमि आच्छादन हेतु बचा हुआ है. प्रखंड क्षेत्र में सिंचित भूमि 1400 हेक्टेयर, जबकि असिंचित भूमि 4200 हेक्टेयर है.
बारिश नहीं होने से क्षेत्र के किसान अब तक कृषि कार्य में पिछड़े हुए है. मंगलवार को हुई बारिश से किसानों ने तो अपने कार्य शुरू कर दिये है. अगर सप्ताह भर किसानों के खेत में पानी रही, तो लगभग किसान धनरोपनी कार्य संपन्न कर देंगे. इधर, सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के किसान भी खेती के काम में लग गये हैं. इस बारिश में उन्हें बड़ी राहत दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement