लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु पूर्णिमा पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल और संरक्षक कृष्णा प्रसाद के मार्गदर्शन में विद्यालय में 31 पौधे लगाये गये. इसमें आम, बेल, आंवला, सागवान, महोगनी, अनार, जामुन, तेजपत्ता, नींबू, गुड़हल, गुलाची सहित फलदार और फर्नीचर के उपयोग वाले पौधे लगाये गये.
मौके पर समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव का कल्याण और संतुलित विकास संभव है. पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है. पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय, छवि कुमारी, प्रीति कुमारी गुप्ता, नीति भारतीय, कुमार निर्भय सिंह, अंकिता स्नेही, रनीश कुमार, प्रिया कुमारी, सुदर्शनी, हिमांशु केसरी, कीर्ति तुलिका, सीमा कुमारी, मुरारी साहू, आरती भगत, लखपति उरांव आदि उपस्थित थे.