लोहरदगा : शहर का अति व्यस्त इलाका पावरगंज चौक के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वर्मा रेस्टोरेंट के समीप एक ट्रक के नीचे बाइक पर बैठी बच्ची सहित बाइक सवार घुस गया़ इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गये़ स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक के नीचे बाइक सहित घुस गये बाप-बेटी को सकुशल बाहर निकाला गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माल लदा ट्रक नंबर सीजी07/ बीडी9351 आ रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से बाइक पर सवार पिता-पुत्री आ रहे थे,अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी. आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को रोक दिया. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को हल्की चोट आने के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.