लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के एएनएम की बैठक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या निशा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी स्वास्थ्य उप केंद्रो में संसाधन के अनुरूप चिकित्सकीय व्यवस्था पर बिंदुवार जानकारी ली गयी. बैठक में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने पर बल दिया गया.
डॉ. दिव्या निशा ने कहा कि एक जुलाई से 14 जुलाई तक सभी एएनएम डोर-टू-डोर जाकर कुष्ठ एवं यक्ष्मा के रोग की पहचान कर उस व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज करायें. उन्होंने कहा कि यक्ष्मा रोगियों की सही पहचान बगलम जांच से होती है. लंबी खांसी हो तो उसकी जांच करायें.
यक्ष्मा रोग की पुष्टि होने पर पीड़ित मरीज को सरकारी अस्तपाल में इलाज करायें. जहां पर मुफ्त में मरीज को दवा मिलेगी. इस तरह कुष्ठ रोगी की पहचान शरीर में दाग या सूनापन होने की स्थिति में जांच के बाद ही पता चलेगा. ऐसे में मरीज की जांच के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजें. मौके पर बिकास खलखो, दयंती कुमारी, सीमा कुमारी, प्रमिला एक्का, सुषमा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.