11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग जीवन के समस्त आयामों के विकास के लिए महत्वपूर्ण

लोहरदगा : पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला समाहरणालय मैदान में जिलास्तरीय सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उपायुक्त आकांक्षा रंजन के नेतृत्व में डीडीसी आर रॉनिटा, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस, सीआरपीएफ के जवान समेत जिले के विभिन्न स्कूलों के […]

लोहरदगा : पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला समाहरणालय मैदान में जिलास्तरीय सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उपायुक्त आकांक्षा रंजन के नेतृत्व में डीडीसी आर रॉनिटा, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

इस दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस, सीआरपीएफ के जवान समेत जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी इस योगाभ्यास कार्यक्रम के आकर्षण थे. आमजनों की भी योगाभ्यास कार्यक्रम में भागीदारी रही. जिला स्तरीय कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों ने समाहरणालय मैदान में योग किया.

योग दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पतंजलि के जिला प्रभारी प्रवीण भारती, योग प्रशिक्षक पवन कुमार, प्रतिमा देवी, सुगंधी, प्रियंका साहू, रामजतन राम, सहयोगी अंकित अग्रवाल और अभय भारती का प्रमुख योगदान रहा. योगाभ्यास के दौरान योग करने के सही तरीके व इससे होने वाले लाभ के बारे बताया गया. कहा गया कि इस बार के योग दिवस का थीम हृदय के लिए योग रखा गया था. योग जीवन के समस्त आयामों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

इसे अपने दिनचर्या में शामिल करें. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में हुए योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. रांची में हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला समाहरणालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलइडी वैन द्वारा लोगों को दिखाया गया.

जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने वालों में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद्र प्रजापति, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, मत्स्य पदाधिकारी कमरु जमा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, अवर निबंधन पदाधिकारी मनोजीत प्रसाद, सदर थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश,ओम प्रकाश सिंह, कमला देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel