लोहरदगा : लोहरदगा शहर में जल संकट से लोग परेशान हैं. वर्तमान समय में लोगों को गंभीर जल संकट से जूझना पड़ रहा है. लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ नहाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. शहर के प्राचीन बड़ा तालाब की खुदाई का काम हो रहा है और इसके गड्ढे में जमा पानी से लोग नहाने को विवश हैं.
लोगों का कहना है कि उनकी परेशानी से जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है. अब तो किसी तरह गड्ढे के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. कहीं फरीयाद करने से भी कोई लाभ नहीं है. रात के अंधेरे में पर्दानशी महिलाएं अपने बच्चों के साथ पानी के लिए घर से बाहर निकल रहीं हैं. न्यू रोड पर जहां पर हमेशा पानी गिरता रहता है वहीं से लोग पानी इकट्ठा कर किसी तरह काम चला रहे हैं.
पानी लेने वाली महिलाओं से जब पूछा गया कि दिन में यहां पानी लेने क्यों नहीं आतीं हैं तो उनका कहना है कि जिन्हें पानी पिलाने की जिम्मेवारी दी गयी है उनके अांखों का पानी सूख गया है़ लेकिन हम पर्दानशी लोगों को तो अभी भी बाहर से जाकर पानी लाने में शर्म महसूस होती है. यही कारण है कि रात के अंधेरे में पानी की जुगाड़ में निकलते हैं. लोगों का कहना है कि इस दिन की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें कर वोट लेने वाले लोग आज कहीं नजर नहीं आ रहें हैं.