23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल व कॉलेजों के बच्चों ने किया योगाभ्यास

किस्को/लोहरदगा : 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी किस्को प्रखंड क्षेत्र में जोरों पर है. विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा है. इंटर कॉलेज किस्को में पतंजलि योग समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. पहले दिन पतंजलि […]

किस्को/लोहरदगा : 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी किस्को प्रखंड क्षेत्र में जोरों पर है. विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा है. इंटर कॉलेज किस्को में पतंजलि योग समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. पहले दिन पतंजलि भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी प्रवीण भारती, नंदलाल महतो, अनिल उरांव, ललिता कुमारी एवं श्वेता कुमारी ने इंटर कॉलेज के बच्चों को योगाभ्यास कराया.

साथ ही प्रखंड के प्रज्ञा पाठशाला, राज्यकीय मध्य विद्यालय किस्को, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को में पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी विजय साहू ने बच्चों को योगाभ्यास कराया. किस्को में योग करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुन टोली हिसरी में 20 सूत्री के सुरेश बैठा ने बच्चों को योग कराया.

योग करते हुए बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. मौके पर बच्चों को बताया गया कि योग से सारे रोगों का उपचार किया जा सकता है. योग करें और निरोग रहे़ं सभी प्रकार के रोगों का इलाज योग के माध्यम से किया जा सकता है. आज योग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत तेजी से प्रचलित हो रहा है. बहुत से लोग योग कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. मौके पर इंटर कॉलेज किस्को के प्रधानाध्यापक ओबेदुल्लाह परवेज सहित काफी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.

चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में योग प्रशिक्षण का आयोजन : लोहरदगा़ 21 जून को विश्व योग दिवस की पूर्ण सफलता को लेकर जिला में योग प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस अवसर पर चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन जिला योग प्रशिक्षक पवन कुमार ने योगाभ्यास कराते हुए किया. इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. योग प्रशिक्षक ने योगासन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी.

उन्होंने बहुत ही सुगमता के साथ आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया. योग प्रशिक्षक ने बताया कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है, और जब मन स्वस्थ होता है तो हमारे सारे कार्य सकारात्मक होते हैं. कार्य करने की ऊर्जा हमें प्राप्त होती है जो योग द्वारा ही संभव है. आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कम समय में किये गये योग से अधिक से अधिक शारीरिक लाभ पाया जा सकता है और इंसान निरोग होकर स्वस्थ जीवन जी सकता है. मौके पर प्रधानाचार्य सुखमणि एवं सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे.

भैंसमुंदो में योग प्रशिक्षण : भंडरा, लोहरदगा़ नेहरू युवा केंद्र लोहरदगा तथा युवा ग्रामीण विकाश समिति भैंसमुंदो के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद सह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लालबहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय भंडरा खेल मैदान में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर बालकृष्ण सिंह ने कहा कि आज के दैनिक जीवन में योग का बहुत ही महत्व है. सभी को निरोग रहने के लिए योग करना चाहिए. साथ ही पड़ोस युवा संसद का अर्थ बताते हुए अपने आने वाले युवा पीढ़ी को नशापान से बचाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए सफाई अभियान के लिए अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करना होगा. ताकि हम सभी बीमारियों से मुक्त रहे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 जून को होने वाले योग कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवा, महिला, पुरुष को भाग लेने के लिए प्रेरित करें. ताकि आने वाले समय में हमारा भारत निरोग भारत बन सके. मौके पर अभय भारती, दिनेश प्रजापति, धनेश्वर महतो, बिनीता कुजूर, धर्मदेव प्रसाद, रोशनी कुजूर, विकास यादव, अजय, सुनील यादव, सतीश राम, विवेक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें