लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के परहेपाठ पंचायत के जनवल गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. जर्जर भवन में ही बच्चों के भविष्य को दांव में रख कर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र में स्थित चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है. लेकिन किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है.
चापाकल खराब होने के कारण बच्चों को पानी पीने के लिए काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय का भी काफी बुरा हाल है. जिससे बच्चों को शौचालय जाने में काफी परेशानी होती है. बच्चों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. साफ सफाई और देखरेख के अभाव में शौचालय बदहाल स्थिति में पहुंच गया है.