लोहरदगा : नगर परिषद लोहरदगा में 110 महिला मंडल समूहों के बीच नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत तथा वार्ड पार्षदों ने रिकॉर्ड पुस्तिकाओं का वितरण किया. समूहों के शुद्धिकारण तथा बेहतर रिकॉर्ड के लिए इन पुस्तिकाओं का वितरण किया गया. अध्यक्ष अनुपमा भगत ने महिलाओं से कहा कि आप इन पुस्तिकाओं से अपनी लेखन कला को सुदृढ़ कर सकतीं हैं.
आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकती हैं तथा बेहतर भविष्य के लिए आदर्श समूह का निर्माण कर सकती हैं. ताकि भविष्य में आप संघ और महासंघ का निर्माण कर सके. सिटी मैनेजर ने पुस्तिकाओं को कैसे और कब भरना है इसकी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे.