दो देसी कट्टा, छह गोली, आठ मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
भंडरा/लोहरदगा : भंडरा पुलिस ने इंडियन टाइगर आर्मी नामक आपराधिक संगठन के आठ सदस्यों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह गोली, आठ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है. अपराधियों को नवडीहा चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इंडियन टाइगर आर्मी का यह संगठन भंडरा के आसपास दर्जनों घटना को अंजाम दिया है.
इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि इस आपराधिक गिरोह ने भंडरा के अलावा अन्य जगहों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
मंगलवार को नवडीहा के पास गिरोह के सभी सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नवडीहा के भंवर उरांव के घर के पास जमा है. एएसआइ श्रीकांत दास, राजकुमार बैठा, दिनेश सिंह, बीरेंद्र बाखला, आरक्षी दिनेश रजवार, दीपक कुमार, दशरथी मुर्मू ने छापामारी कर आठों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.भंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रखंड के चर्चित भूमि विवाद पोढा मामला में ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे लांगो पहान की हत्या भी इसी अापराधिक गिरोह ने की थी.
अपराधियों ने बताया कि लांगो पहान की हत्या छह लाख रुपये की सुपारी लेकर की गयी थी. सुपारी मनोज सिन्हा ने दी थी. भंडरा में अशोक साहू नामक व्यापारी से 20 हजार की वसूली, राजेंद्र वस्त्रालय से 20 हजार एवं 10 हजार का कपड़ा रंगदारी के रूप लिया गया था. भंडरा के भी कुछ लोग इस गिरोह के साथ हैं.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने इंडियन टाइगर आर्मी के कुलदीप लोहरा पिता शीतल लोहारा, ग्राम अंबेरा, थाना भंडरा, परमेसर ठाकुर पिता करमु ठाकुर, ग्राम बेदाल, थाना भंडरा, संजय कच्छप उर्फ संजय महली पिता रामकेश्वर महली, बनारसी भगत पिता बुधराम भगत (दोनों सिंजो बारीडीह, थाना कुड़ू), रितेश उरांव उर्फ सोमरा उरांव उर्फ रिया उरांव उर्फ लंगड़ा पिता गंदुरा उरांव, दिंबा पीपर टोली लापुंग, अजय ठाकुर पिता गणेश ठाकुर रुद परसा टोली चंदवा, लक्ष्मण उरांव पिता करमा उरांव, गुडी फुदकी टोली कैरो, प्रताप तिग्गा पिता पिटर तिग्गा गुटवा बिशुनपुर को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर हत्या, अगजनी, रंगदारी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
